3 छात्र नाव में जा रहे थे जिसमें से एक इंजीनियर, एक एमबीए और एक सीए का था।
इतने में एक जिन्न आया और बोला समुद्र में कुछ फेंको अगर मैंने ढूंढ़ लिया तो मैं तुम्हें मार दूंगा वर्ना मैं तुम्हारा गुलाम।
एमबीए छात्र ने सुई फेंकी, जिन्न ढूंढ़ कर ले आया और उसे मार दिया।
सीए ने मेमोरी कार्ड फेंका। वह भी जिन्न ढूंढ़ लाया और सीए का भी खेल खत्म।
फिर इंजीनियर ने एस्प्रीन की गोली फेंकी और वो पानी में घुल गई।
इंजीनियर वाला छात्र बोला: चल बेटा, बहुत सयाना बन रहा था ना, घर चल बहुत असाइनमेंट पड़े हैं।
इतने में एक जिन्न आया और बोला समुद्र में कुछ फेंको अगर मैंने ढूंढ़ लिया तो मैं तुम्हें मार दूंगा वर्ना मैं तुम्हारा गुलाम।
एमबीए छात्र ने सुई फेंकी, जिन्न ढूंढ़ कर ले आया और उसे मार दिया।
सीए ने मेमोरी कार्ड फेंका। वह भी जिन्न ढूंढ़ लाया और सीए का भी खेल खत्म।
फिर इंजीनियर ने एस्प्रीन की गोली फेंकी और वो पानी में घुल गई।
इंजीनियर वाला छात्र बोला: चल बेटा, बहुत सयाना बन रहा था ना, घर चल बहुत असाइनमेंट पड़े हैं।
No comments:
Post a Comment