Friday, August 22, 2008

Shayari

  • कास आप के चेहरे पर चेचक के दाग होते
  • चाँद तो आप है ही सितारे भी साथ होते!!
  • गम की आहट भी न आए तेरे डर पर
  • प्यार के समुन्दर का तू एक किनारा हो
    कभी भूल से जो टपके तेरे आख से मोती
    थामे वही हो तुझे सबसे प्यारा हो !!

  • tum meri soch ho tumhe koi soche kyo,
    tum meri chaht ho tumhe koi chahe kyo,
    tum mera aina ho tumhe koi dekhe kyo,
    tum meri dua ho tumhe koi mange kyo,
  • याद आए कभी तो आँखें बंद मत करना.................

    हम ना भी मीलें तो गम मत करना!!!!

    जरूरी तो नही के हम नेट पर हर रोज़ मीलें

    मगर ये दोस्ती का एहसास कभी कम मत करना

  • दिल अमीर पर मुक़द्दर गरीब था..

    मिल कर बिछड़ना मेरा नसीब था..

    चाह कर भी कुछ कर न सके हम.....

    घर भी जलता रहा समंदर भी करीब था !!

  • Kabhi Zindgi me kisi ke liye mat rona, kyuki woh tumhare Aansuon ke "QABIL" nahi hoga, or "WO" jo is "QABIL" hoga woh tumhe Rone nahi dega.

Saturday, August 2, 2008

जीवन दर्शन आज के ईस यूग में हो रहे निर्मम घटनाओ और उनसे जुड़ी सारी क्रिया कलापों को प्रस्तुत करने वाली एक चोटी से आलेख है। ईश जीवन में न कोई किसी का है और न ही कोई किसी का होगा। आज हम देखते है की किसी के बेटे ने ख़ुद अपने बाप को मार डाला वो भी कुछ चाँदपैसो के लिए जो की आज तक न किसी का हुआ है , और न ही किसी का होगा।

फिर भी आज न जाने ये मनुष्य को किस तरह की मोह ने घेर रखा है जो की लोग अपने सगे सम्भंधियो को मारने के लिए तैयार हो जाते है। और उन्हें अपने इस गलती का एह्हस तब होता है जब वो ख़ुद भी अपने उसी दर्द के दलदल में घिर जाते है।



चलो देखते है आज से आगे ये दुनिया कहा जायेगी ........