-
Tuesday, January 20, 2009
Saturday, January 10, 2009
Some Latest Shayari
कोई दीवाना कहता है कोई पागल समझता है
मगर धरती की बेचैनी को बस बादल समझता है,
मैं तुझसे दूर कैसा हुँ तू मुझसे दूर कैसी है
ये मेरा दिल समझता है या तेरा दिल समझता है !!!
—-
समुँदर पीर का अंदर है लेकिन रो नहीं सकता
ये आसुँ प्यार का मोती है इसको खो नहीं सकता ,
मेरी चाहत को दुल्हन तू बना लेना मगर सुन ले
जो मेरा हो नहीं पाया वो तेरा हो नहीं सकता !!!
—-
मुहब्बत एक एहसानों की पावन सी कहानी है
कभी कबीरा दीवाना था कभी मीरा दीवानी है,
यहाँ सब लोग कहते है मेरी आँखों में आसूँ हैं
जो तू समझे तो मोती है जो न समझे तो पानी है !!!
—-
भ्रमर कोई कुमुदनी पर मचल बैठा तो हँगामा
हमारे दिल में कोई ख्वाब पला बैठा तो हँगामा,
अभी तक डूब कर सुनते थे हम किस्सा मुहब्बत का
मैं किस्से को हक़ीक़त में बदल बैठा तो हँगामा !!
मगर धरती की बेचैनी को बस बादल समझता है,
मैं तुझसे दूर कैसा हुँ तू मुझसे दूर कैसी है
ये मेरा दिल समझता है या तेरा दिल समझता है !!!
—-
समुँदर पीर का अंदर है लेकिन रो नहीं सकता
ये आसुँ प्यार का मोती है इसको खो नहीं सकता ,
मेरी चाहत को दुल्हन तू बना लेना मगर सुन ले
जो मेरा हो नहीं पाया वो तेरा हो नहीं सकता !!!
—-
मुहब्बत एक एहसानों की पावन सी कहानी है
कभी कबीरा दीवाना था कभी मीरा दीवानी है,
यहाँ सब लोग कहते है मेरी आँखों में आसूँ हैं
जो तू समझे तो मोती है जो न समझे तो पानी है !!!
—-
भ्रमर कोई कुमुदनी पर मचल बैठा तो हँगामा
हमारे दिल में कोई ख्वाब पला बैठा तो हँगामा,
अभी तक डूब कर सुनते थे हम किस्सा मुहब्बत का
मैं किस्से को हक़ीक़त में बदल बैठा तो हँगामा !!
Saturday, January 3, 2009
Latest ChutKule just for you !!
Doctor: Ab aapki tabiyat kaisi hai ?
Patient: Doctor saheb.. Pahle se jyada kharab ho gayi hai.
Doctor: dawai khali thi kya ?
Patient : Nahi doctor saheb. Dawai ki shishi to bhari hui thi.
Doctor: Arey... mere kahne ka matlab hai ki, dawai le li thi kya.
Patient: Ji, aapne dawai de di thi aur Maine le li thi.
Doctor: Abe, dawai pili thi kya ?
Patient: Oho, nahi doctor saheb dawai to laal thi.
Doctor: Abe GADHE, Dawai KO piliya tha kya ?
Patient : Nahi. Doctor, Piliya to mujhe tha.
Doctor: Abe Teri to, Dawai KO muh lagakar Pet me dala tha k nahi ?
Patient: Nahi doctor saheb.
Doctor: Kyon ?
Patient: Kyonki dhakkan band tha.
Doctor: Teri to sale, to Khola kyon nahi.
Patient: Saheb, aapne hi to kaha tha ki, shishi ka dhakkan band rakhna.
Doctor: Tera ilaaz main nahi kar sakta !
Patient: Accha Doctor saheb ye to bata do ki main thik kaise hounga
Doctor : Abe teri ....
Naukarani Ne Sushila Se Kaha, Memsahab Gajab Ho Gaya.
Pados Ki Teen Auraten Aap Ki Saas Ko Peet Rahi Hain.
Sushila Naukarani Ke Sath Balakani Se Aayi Aur Chupchap
Tamasha Dekhane Lagi.Naukarani Ne Pucha, Aap Madad
Karane Nahi Jayengi ?
Sushila - Nahi Teen Hi Kaafi Hain.
Wife: Ji apko mujhme kya achha lagta hai meri samajhdari ya meri beauty..
Husband: Mujhe to ye tumhari Majak karne ki aadat bahut achchhi lagti hai..
Police ne raat ke 1 baje sharab ke nashe mein
tunn ek aadmi ko pakad kar puchha..
Raat ke ek baje tum Kahan ja rahe ho..?
Aadmi - Main sharab peene ke dush parinaam
per lecture sunne ja raha hun...
Police - Itni raat mein tumhe kaun lecture dega..?
Aadmi - Mere biwi.....
Friday, January 2, 2009
Mast Shayari
कभी उनकी याद आती है कभी उनके ख्व़ाब आते हैं
मुझे सताने के सलीके तो उन्हें बेहिसाब आते हैं
कयामत देखनी हो गर चले जाना उस महफिल में
सुना है उस महफिल में वो बेनकाब आते हैं
कई सदियों में आती है कोई सूरत हसीं इतनी
हुस्न पर हर रोज कहां ऐसे श़बाब आते हैं
रौशनी के वास्ते तो उनका नूर ही काफी है
उनके दीदार को आफ़ताब और माहताब आते है
मुझे सताने के सलीके तो उन्हें बेहिसाब आते हैं
कयामत देखनी हो गर चले जाना उस महफिल में
सुना है उस महफिल में वो बेनकाब आते हैं
कई सदियों में आती है कोई सूरत हसीं इतनी
हुस्न पर हर रोज कहां ऐसे श़बाब आते हैं
रौशनी के वास्ते तो उनका नूर ही काफी है
उनके दीदार को आफ़ताब और माहताब आते है
Subscribe to:
Posts (Atom)